होंडा की मोस्ट अवेटेड Activa 6G का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. बुधवार को कंपनी ने इस मॉडल को लॉन्च कर दिया.
- होंडा Activa 6G की शुरुआती कीमत 63,912 रुपये है
- नया स्कूटर दो वेरियंट (स्टैंडर्ड और डीलक्स) में उपलब्ध
बीते कई सालों से स्कूटर के मार्केट में Honda Activa का दबदबा है. अब कंपनी की मोस्ट अवेटेड Activa 6G का भी इंतजार खत्म हो गया है. दरअसल, बुधवार को होंडा की Activa 6G की लॉन्चिंग हुई. इसकी शुरुआती कीमत 63,912 रुपये है. नया स्कूटर दो वेरियंट (स्टैंडर्ड और डीलक्स) में उपलब्ध है.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक होंडा Activa 6G में बीएस6 कम्प्लायंट इंजन मिलेगा.इसके अलावा स्कूटर में कई नए और अपडेटेड फीचर्स मिलेंगे. लुक की बात करें तो Activa 6G में LED डीआरएल, नए डिजाइन वाली LED हेडलैम्प, नए साइड टर्न इंडिकेटर्स, नए बॉडी ग्राफिक्स, नए स्टाइल वाला फ्रंट ऐप्रन, साइड बॉडी पैनल्स पर क्रोम, 12 इंच के व्हील दिए गए हैं. इसके अलावा स्कूटर में नया स्टॉप सिस्टम, फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी, ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है.
इसी तरह Activa 6G में बीएस6 कम्प्लायंट 109cc का इंजन दिया गया है. नए एक्टिवा 6जी का इंजन 8,000 rpm पर 7.68 bhp का पावर और 5,250 rpm पर 8.79 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
क्या है कीमत
यहां बता दें कि Activa 6G मौजूदा स्कूटर 5G को रिप्लेस करेगा. नए Activa 6G की कीमत पुराने मॉडल यानी Activa 5G से करीब 8 हजार रुपये ज्यादा है. फिलहाल दिल्ली में ऐक्टिवा 5जी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 56 हजार रुपये है.