Galaxy Note 10 Lite डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी


डिजाइन में कुछ नया नहीं है. ग्लास्टिक बॉडी है और बैक पैनल पर आपको एक स्क्वॉयर कैमरा मॉड्यूल मिलता है. इसमें तीन कैमरे हैं और एक एलईडी फ्लैश लाइट है. नीचे की तरफ सैमसंग की ब्रांडिंग है.


Galaxy Note 10 Lite के बॉटम में USB Type C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल, हेडफोन जैक और S Pen स्लॉट दिया गया है. फोन के दाईं तरफ वॉल्यूम रॉकर और होम बटन दिए गए हैं. लेफ्ट साइड में सिम और मेमोरी कार्ड ट्रे है. एंटेना लाइन्स विजिबल हैं.


फ्रंट में कोई बेजल नहीं है, लेकिन पतला चिन जरूर देखा जा सकता है. टॉप सेंटर में पंचहोल है.



डिस्प्ले


 


Galaxy Note 10 Lite में 6.7 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज्योलुशन 1080X2400 है. कंपनी ने इसके लिए Infinity O पैनल का इस्तेमाल किया है. इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले शानदार है और अगर आप डार्क मोड यूजर हैं तो आपको और भी अच्छा लगेगा. वीडियोज और गेमिंग का अच्छा अनुभव रहा है. स्क्रीन ब्राइट और कलरफुल है और सनलाइट में यूज करने में भी आपको कोई परेशानी नहीं होगी. व्यूइंग एंगल भी स्क्रीन का सैटिस्फैक्ट्री है.