पिछले पांच विधानसभा चुनाव से नई दिल्ली सीट जीतने वाला ही दिल्ली का मुख्यमंत्री बनता आया है. तीन बार कांग्रेस की नेता शीला दीक्षित यहां से जीत कर आईं और पिछले दो बार से आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल जीतते रहे हैं.
इस बार कांग्रेस की तरफ़ से रोमेश सबरवाल अपना भाग्य आजमा रहे हैं. बीजेपी के लिए ये सीट कभी भी आसान नहीं रही. इस बार सुनील यादव बीजेपी के उम्मीदवार हैं. अपनी 'गली बॉय' की छवि से जीतने का दम भर रहे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने अपने प्रचार का जिम्मा अपनी पत्नी और बेटी को सौंप दिया है.
सवाल यहां भी एक ही है - क्या शाहीन बाग़ का मुद्दा दिल्ली वालों पर हावी है या फिर केजरीवाल सरकार में मुफ्त मिलने वाले पानी, बिजली की वजह से अब ही वो आम आदमी की छवि बनाए रख पाने में कामयाब हैं.
आम आदमी पार्टी का प्रचार
दिन के डेढ़ बजे है. आम तौर पर ये वक़्त होता है दोपहर के खाने का या फिर खाना खाकर सुस्ताने का.
लेकिन ठंड से ठिठुरती दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से धूप इतनी गुनगुनी हो रही है कि लोग खाना खाकर कुछ देर धूप का मज़ा लेते हैं और उसी दौरान कैम्पेनिंग के लिए निकलती हैं, दिल्ली में मिसेज़ केजरीवाल और उनका पूरा साथ देती हैं बेटी हर्षिता केजरीवाल.
POSTED BY - DR.JAWAHAR LAL NIGAM
UNIVERSE REPORTER