सैमसंग भारत में 25 फरवरी को अपने नए स्मार्टफोन Galaxy M31 को भारत में लॉन्च करने वाला है. इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा.
Samsung Galaxy M31 को भारत में 25 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी कंपनी द्वारा बनाई गई ऑफिशियल माइक्रोसाइट से मिली है. इस नए सैमसंग फोन को Galaxy M30 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जाएगा. इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर मिलेगा. सैमसंग द्वारा बनाए गए माइक्रोसाइट से ये जानकारी भी मिली है कि Galaxy M31 के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा. ये कैमरा मॉड्यूल रेक्टेंग्युलर शेप वाला होगा.
इसी तरह Galaxy M31 में पिछले साल के Galaxy M सीरीज में दिया गया ग्रेडिएंट बैक फिनिश में देखने को मिलेगा. साथ ही आपको बता दें Amazon इंडिया ने भी फोन को टीज करना शुरू कर दिया है. ऐसे में ये साफ है कि फोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर होगी.
ऑफिशियल माइक्रोसाइट में ये जानकारी दी गई है कि Galaxy M31 को भारत में 25 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल ये साफ नहीं है कि इवेंट को ऑनलाइन वीडियो लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए लॉन्च किया जाएगा या कंपनी इसके लिए इवेंट होस्ट करेगी.
लॉन्च शेड्यूल की जानकारी देने के अलावा सैमसंग ने माइक्रोसाइट में Galaxy M31 के खास स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी है. इससे ये जानकारी मिली है कि इस स्मार्टफोन में फुल-HD+ सुपर AMOLED इनफिनिटी-U डिस्प्ले दिया जाएगा. साथ ही माइक्रोसाइट से ये भी मालूम हुआ है कि ये स्मार्टफोन 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ आएगा. माइक्रोसाइट में शेयर किए गए रेंडर्स ये भी साफ है कि फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा.
इन सबके अलावा आपको बता दें Samsung Galaxy M31 में 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी. जबकि Galaxy M30 में 5,000mAh की बैटरी दी गई थी. फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कुछ भी साफ नहीं हुआ है.