24 फरवरी को लॉन्च होगा Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन, जानें खास बातें


चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Realme MWC 2020 में अपना डेब्यू करने जा रही है. यहां एक इवेंट के दौरान कंपनी Realme X50 5G के अपग्रेड यानी X50 Pro 5G को लॉन्च करेगी.


Realme X50 Pro 5G को 24 फरवरी को बार्सिलोना में MWC 2020 के दौरान लॉन्च किया जाएगा. रियलमी ने इसकी पुष्टि वीबो पर टीजर जारी कर की है. उम्मीद की जा रही है कि नए स्मार्टफोन को पिछले महीने लॉन्च हुए Realme X50 5G के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च डेट के अलावा टीजर में Realme X50 Pro 5G का डुअल सेल्फी कैमरा भी दिखाई दिया है. ये कैमरे पंच-होल डिस्प्ले में दिए जा सकते हैं.


साथ ही आपको बता दें कि रियलमी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर Xu Qi Chase ने अलग से एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जहां अपकमिंग Realme X50 Pro 5G के खास स्पेसिफिकेशन्स को देखा जा सकता है. वीबो पर शेयर किए गए टीजर में Realme X50 Pro 5G की लॉन्च डेट के अलावा एक इमेज भी है, जिसमें नए स्मार्टफोन का साइड दिखाई दे रहा है. इस इमेज में अपकमिंग स्मार्टफोन के डुअल-सेल्फी कैमरे को भी हाइलाइट किया गया है. गौर करने वाली बात ये है कि पिछले महीने लॉन्च हुए Realme X50 5G में भी डुअल-सेल्फी कैमरा मॉड्यूल मिलता है.


रियलमी CMO Xu Qi Chase द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट की बात करें तो यहां अपकमिंग स्मार्टफोन के मेजर स्पेसिफिकेशन्स को देखा जा सकता है. स्क्रीनशॉट के मुताबिक Realme X50 Pro 5G में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.0 स्टोरेज मिलेगा. साथ ही ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI v1.0 पर चलेगा.


रियलमी द्वारा  24 फरवरी को बार्सिलोना में MWC 2020 के दौरान एक इवेंट का आयोजन को किया जा रहा है. यहीं Realme X50 Pro 5G की बाकी जानकारियां विस्तार से दी जाएंगी. कंपनी ने ये जानकारियां प्रेस रिलीज भेज कर भी कंफर्म कर दी है.