Tech News 31st January Live Updates: Moto G Stylus में मिलेगा पंच-होल डिस्प्ले​ डिजाइन



HIGHLIGHT



  1. 50 करोड़ भारतीय कर रहे हैं स्मार्टफोन का इस्तेमाल

  2. Samsung Galaxy A51 की सेल आज से शुरू

  3. Google ने पेश की Meena, इंसानों जैसे कर पाएगी बात




Tech News 31st January Live Updates: Motorola बाजार में स्टालस सपोर्ट के साथ Moto G Stylus स्मार्टफोन लेकर आने वाली है और इसकी लाइव इमेज में पंच-होल डिजाइन दिखाया गया है





Motorola एक नए स्मार्टफोन  Moto G Stylus पर काम कर रही है। जिसके बारे में अभी तक कई लीक्स व खुलासे सामने आ चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह 23 फरवरी को बाजार में दस्तक देगा। लॉन्च से पहले इसकी लाइव इमेज लीक हुई है जिसमें फोन को पंच-होल डिस्प्ले दिखाया गया है।