लाइट वेट, स्लिम डिज़ाइन और बेहतरीन 48MP कैमरा OPPO F15 को बनाते हैं शानदार
नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। टेक्नोलॉजी के मामले में आज हम बहुत आगे निकल चुके हैं और इसमें स्मार्टफोन्स ने सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एक प्रमुख स्मार्टफोन ब्रांड के तौर पर OPPO बेहतरीन टेक्नोलॉजी वाले शानदार फोन्स बनाने के लिए जाना जाता है। OPPO की तरफ से 2020 में F15 पहली पेशकश है और ये फोन OPPO की मशहूर F सिरीज़ में एक नया एडिशन है। तो आइए रिव्यू करते हैं कि ये फोन आपके लिए कैसे एक बेस्ट स्मार्टफोन साबित हो सकता है।
डिज़ाइन
OPPO F15 को देखकर लगता है कि यह फोन 2020 में डिज़ाइन के मामले में टॉप पर रहने वाला है। यह फोन देखने में खूबसूरत तो है ही, साथ ही यह लाइट वेट और 7.99 mm के स्लिम डिजाइन के साथ भी आता है। इस फोन का वज़न सिर्फ 172 ग्राम है। 20:9 स्क्रीन रेशियो वाला यह फोन काफी हैंडी लगता है और कम वजन होने की वजह से यह आपकी जेब को भारी भी नहीं लगता।
POSTED BY P: DR.JAWAHAR LAL NIGAM
UNIVERSE REPORTER