सोमवार को ऐतिहासिक गिरावट के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुले। मंगलवार को होली के अवकाश के कारण बाजार बंद थे। मंगलवार को सेंसेक्स 166 अंकों की तेजी के साथ 35634 के स्तर पर खुला तो वहीं निफ्टी भी हरे निशान के साथ कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 206 अंकों की उछाल के साथ 35841 के स्तर पर था तो वहीं Nifty 34 अंक चढ़कर 10486 के स्तर पर। थोडी़ देर बाद ही बाजार लाल निशान पर कारोबार करने लगा। अभी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वहीं शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे मजबूत होकर 73.84 पर पहुंच गया है।
प्री ओपनिंग में भी सेंसेक्स हरे निशान पर कारोबार करता दिखा। जहां तक एशियाई शेयर बाजारों की बात करें तो तेल कीमतों में उछाल के चलते एशियाई शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली थी। इससे एक दिन पहले कोरोना वायरस को लेकर आशंकाओं के चलते वैश्विक बाजारों में एक दशक की सबसे बड़ी गिरावट हुई थी। हालांकि, मंगलवार को तेल कीमतों में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी से बाजार को राहत मिली। सोमवार को तेल कीमतें लगभग एक-तिहाई गिर गईं थीं।
यस बैंक के शेयर में बढ़त
आज सुबह 9:25 बजे यस बैंक के शेयर में 14.82 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में यह 23.35 के स्तर पर खुला था जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 21.25 के स्तर पर बंद हुआ था। पिछले सप्ताह रिजर्व बैंक ने संकट में फंसे यस बैंक पर मौद्रिक सीमा लगा दी। इसके तहत खाताधारक अब यस बैंक से 50 हजार रुपये से ज्यादा रकम नहीं निकाल सकेंगे। निकासी की यह सीमा 3 अप्रैल, 2020 तक लागू रहेगी। वहीं यस बैंक के संकट मोचक के रूप में आगे आए एसबीआई का शेयर भी तेजी के साथ खुला। इसमें 0.93 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में यह 253 के स्तर पर खुला था, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 253.45 के स्तर पर बंद हुआ था।
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित वुहान पहुंचने की खबर के बाद बाजार की धारणा सकारात्मक हुई। इससे यह उम्मीद जगी कि चीन में हालात जल्द पटरी पर आ जाएंगे। इस दौरान तोक्यो 0.9 प्रतिशत बढ़कर और शंघाई 1.8 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ, जबकि हांगकांग शेयर बाजार में दोपहर के कारोबार के दौरान दो प्रतिशत की तेजी थी।
सिडनी में तीन प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई, जबकि सिंगापुर, जकार्ता और बैंकॉक में दो प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई। मनीला, ताइपे और सियोल ने भी बढ़त दर्ज की, जबकि वेलिंगटन में 1.8 प्रतिशत की गिरावट आई। खाड़ी देशों के शेयरों में भी तेजी आई। इस दौरान दुबई में 5.5 प्रतिशत, अबू धाबी में 4.2 प्रतिशत की बढ़त आई। कुवैत और कतर में भी जोरदार तेजी देखने को मिली।
इतिहास की सबसे बड़ी इंट्राडे की 2467 अंकों की गिरावट
सोमवार को सेंसेक्स ने एक दिन में इतिहास की सबसे बड़ी इंट्राडे की 2467 अंकों की गिरावट देखी। बाद में सेंसेक्स 5.17% यानी 1941 अंक नीचे गिरकर 35,634 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 538 अंकों की गिरावट आई और यह 10,451 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स इस साल के शुरुआती दो महीनों में ही 5672 अंक (करीब 13.73%) नीचे जा चुका है। वहीं, निफ्टी दो महीने में 1731 अंक (करीब 14.2%) गिर चुका है। बता दें 1 जनवरी को सेंसेक्स 41306 के स्तर पर था। अब तक इसमें 13.73 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। इससे पहले 15 जून 2018 को सेंसेक्स 35,622 अंकों पर था।