कोरोना वायरस की वजह से देश भर की कंपनियां अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम देना शुरू कर दिया है. वर्क फ्रॉम होम में इंटरनेट की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. ऐसे में बीएसएनएल और एसीटी फाइबर जैसी कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम प्लान देना शुरू किया है.
अब Reliance Jio ने भी इसी तरह का वर्क फ्रॉम होम प्लान शुरू कर दिया है. कंपनी ने 251 रुपये का वर्क फ्रॉम होम प्लान लॉन्च किया है. इसके तहत यूजर्स को हर दिन 2GB डेटा दिया जा रहा ैreliance Jio के 251 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 51 दिन की है. इस प्लान में सिर्फ डेटा है. अगर आपको एसएमएस और कॉलिंग नहीं मिलेगा.
251 रुपये के इस प्लान के साथ कस्टमर को टोटल 120GB डेटा मिलेगा जो हाई स्पीड है. हर दिन 2GB डेटा है, अगर 2GB डेटा खत्म कर देते हैं तो आपकी स्पीड स्लो कर दी जाएगी.
स्लो स्पीड के तहत यूजर्स को 64Kbps की स्पीड मिलेगी. स्लो स्पीड की कोई लिमिट नहीं है, हालांकि इस स्पीड में आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं, खास कर वीडियो स्ट्रीमिंग नहीं कर सकते हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में कंपनी ने 4G वाउचर्स में बदलाव किया गया है. इसमें 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये के प्लान में कंपनी ने डबल डेटा देना शुरू किया है.