हुंडई ने नई क्रेटा से ऑटो एक्सपो 2020 में पर्दा उठाया था, लेकिन अब यह भारत में लॉन्च होने जा रही है. 17 मार्च को इस गाड़ी की कीमत का खुलासा होगा.
नई दिल्ली: ऑटो एक्सपो 2020 में Hyundai ने फेसलिफ्ट Creta को पेश किया था और यह 17 मार्च को लॉन्च होने जा रही है. इस बार नई क्रेटा के डिजाइन से लेकर इसके इंटीरियर तक में काफी बदलाव किये गए हैं. इतना ही नहीं इसमें अब नया BS6 इंजन भी मिलेगा. आइये जानते हैं इसके फीचर्स और इंजन डिटेल्स के बारे में-
नया डिजाइन
हुंडई ने नई क्रेटा के बाहरी डिजाइन में काफी बदलाव किये हैं. कंपनी ने इसके फ्रंट में नई ग्रिल इस्तेमाल की है. इसके फ्रंट में एलईडी डीआरएल, स्प्लिट एलईडी हेडलैम्प और फॉक्स स्किड प्लेट को जगह दी है. इसके आलावा इसके साइड लुक में थोड़ा नयापन देखने को मिलता है. जबकि पीछे से इसके डिजाइन में काफी नयापन देखने को मिलता है, यहां पर सबसे खास इसकी टेललाइट्स हैं.
टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ
ऑटो एक्सपो में लॉन्च करने के दौरान से लेकर हुंडई ने नई क्रेटा के इंटीरियर की जानकारी अभी तक नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि इसका केबिन कंपनी की ही iX25 से मिलता जुलता होगा, जोकि चीन में बिकती है. भारत में आने वाले मॉडल में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है जोकि एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा.
ब्लूलिंक कनेक्टेड टेक्नॉलजी
जानकारी के लिए बता दें कि इसमें ब्लूलिंक कनेक्टेड टेक्नॉलजी, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे. मौजूदा मॉडल की तुलना में आगामी लॉन्च होने वाली क्रेटा की लम्बाई को 30mm ज्यादा किया गया है, जिसकी वजह से इसमें स्पेस ज्यादा हुआ है.
BS6 इंजन से मिलेगी रफ़्तार
नई क्रेटा में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलेंगे. तीनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएंगे, इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के भी ऑप्शन होंगे.